मुंबई
मुंबई-पुणे के बीच डीजल आपूर्ति करने वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की पाइप लाइन में छेद कर लगाकर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश नवी मुंबई पुलिस ने किया है। गिरोह के चार आरोपियों के साथ ही डीजल खरीदने वाले पेट्रोल पंप मैनेजर को भी सानपाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सानपाड़ा पुलिस के अनुसार भोला प्रसाद यादव, बलदेव सिंह, जितेंद्र यादव उर्फ जितुभाई तथा केशव शेट्टी के साथ ही इनसे चोरी का डीजल खरीदने वाले बुलडाणा के बायो डीजल कंपनी के मैनेजर सुरेश भास्कर सपकाल को भी गिरफ्तार किया गया है। सितंबर में एचपीसीएल कंपनी ने मुंबई से पुणे के बीच पाइप लाइन में प्रेशर कम होने के कारण गश्त लगाई थी।
Post a comment