मुंबई
धारावी इलाके में दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बच्चियों को गेम खिलाने के नाम पर घर के बगल के ही कमरे ले गया, जहां उसरे दोनों के साथ बलात्कार किया। बच्चीयों ने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी और फिर उन्होंने आरोपी के खिलाफ धारावी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला 20 नवंबर का है, जब बच्चियां घर के बाहर खेल रही थी, तभी वहशी दिलावर अहमद शेख उर्फ बल्ला (35) वहां पर पहुंचा। उसने बच्चियों को गेम खिलवाने के नाम पर उनके घर के ही बगल के एक दूसरे घर में ले गया। जहां उनके साथ उन्हें बहाल फुसलाकर बलात्कार किया। घटना के बाद इसकी जानकारी उसने किसी को देने से मना कर दिया, लेकिन बच्चियों ने पूरी घटना जाकर अपनी मां को बताई और फिर मां धारावी पुलिस थाने में पहुंची जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर ही रही थी कि डिटेक्शन में मौजूद महिला पुलिस अधिकारी को आरोपी के रामदेव होटल, सायन पश्चिम में आने की खबर मिली। जिसके बाद सीनियर इंस्पेक्टर रमेश नांगरे खुद अधिकारियों के साथ वहां पर पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 354, 376 के अलावा पॉक्सो एक्ट 4, 6, 8, 10 और 12 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Post a comment