मुंबई
प्रतिभा कभी संपन्नता की मोहताज नहीं होती। छोटी कद काठी केबावजूद ऊंचा इरादा रखने वाली मध्यम परिवार की दो बेटियों ने एनईईटी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर यह साबित भी कर दिया है।
दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा में रहने वाली एक दर्जी की छोटे कद की दो बेटियों ने समाज के उस मिथक को तोड़ दिया है कि ये जिंदगी में कुछ कर पाएंगी क्या। दोनों बहनों ने मेडिकल एंट्रेस परीक्षा (एनईईटी) निकालने के बाद एमबीबीएस में प्रवेश सुरक्षित कर लिया है। जानकारी के अनुसार साढ़े तीन फुट कद की जुबैदा इदरीसी (23) और उसकी 3.9 फुट कद की छोटी बहन हुमैरा इदरीसी (22) ने अपनी प्रतिभा के दम पर सफलता हासिल की है। जुबैदा को जलगांव के सरकारी मेडिकल कॉलेज और हुमैरा को टोपीवाला नायर मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है। उनके पिता एहसान उल्लाह इदरीसी दर्जी का काम करते हैं और मां रुखसार गृहिणी हैं।
Post a comment