8-10 दिन में लेंगे कोई फैसला: अजित पवार
मुंबई
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की रफ्तार यूं तो बेहद कम हुई है मगर अब भी रोजाना 5 से 6 हजार मरीज आ रहे हैं। रविवार को भी राज्य में कोरोना के ५,७५३ नए मामले सामने आए। इस बीच आशंका जताई जा रही है कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना पर पूरी तरह नियंत्रण के लिए दोबारा कुछ दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है। हालांकि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अभी ऐसी किसी संभावना से इंकार किया है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, 'दिवाली के दौरान राज्यभर में गजब की भीड़ देखने को मिली। गणेश चतुर्थी के दौरान भी ऐसी ही भीड़ देखने को मिली थी। हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं। फिलहाल हम पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। अभी 8-10 दिन हम हालात की समीक्षा करेंगे और उसके बाद लॉकडाउन लगाने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।'
कोरोना का हाल?
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर १७,८०,२०८ हो गई है। राज्य में मृतकों की कुल संख्या ४६,६२३ हो गई है। अबतक १६,५१,०६४ कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस वक्त करीब 80 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है।
वायरस को फैलने से रोकने पर चर्चा
महाराष्ट्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे के मद्देनजर वहां से आने-जाने वाली ट्रेन और विमान सेवाएं स्थगित करने पर विचार कर रही है। प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा, 'राज्य में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा चल रही है और दिल्ली से ट्रेनों और विमानों की आवाजाही का स्थगन उनमें से एक है।' उन्होंने कहा, 'लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है।'
Post a comment