नई दिल्ली
महंगे पेट्रोल-डीजल की मार झेल रहे ग्राहकों को और जेब ढीली करनी पड़ सकती है। आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में इजाफा संभव है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। आज के कारोबार में क्रूड 48 डॉलर प्रति बैरल का स्तर पार कर गया है। एक्सपर्ट मान रहे हें कि क्रूड में आई हालिया तेजी आगे भी जारी रहने वाली है। शॉर्ट टर्म में क्रूड 50 डॉलर प्रति बैरल का भाव जल्द पार कर जाएगा। इंटरनेशनल एजेंसियों का मानना है कि 2021 में ब्रेंट क्रूड 60 डॉलर तक का भाव दिखा सकता है।
नवंबर में 12 डॉलर हुआ महंगा
नवंबर में अबतक इसके भाव में 12 डॉलर प्रति बैरल की तेजी आ चुकी है। 30 अक्टूबर को ब्रेंट क्रूड 36.8 डॉलर प्रति बैरल पर था। वहीं, अब यह बढ़कर 48.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, इस साल 22 अप्रैल के लो से देखें तो इसमें 32 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। कोविड 19 में लॉकडाउन के चलते मांग घटने से 22 अप्रैल को क्रूड 16 डॉलर के आस पास आ गया था।
Post a comment