मुंबई
आगामी दो और तीन दिसंबर को मुंबई के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। मनपा जल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पानी की पाइल लाइन ब्रिटिश कालीन हैं, जिसकी मरम्मत कार्य के चलते ही दो दिनों तक पानी की आपूर्ति बाधित होगी। यह पानी की पाइप 1450 मिमी व्यास की है और यह तानसा (पूर्व) मुख्य पाइप लाइन है। बताया जाता है कि इस पाइप लाइन के मरम्मत का कार्य दो दिसंबर को सुबह आठ बजे शुरू होगा और तीन दिसंबर दोपहर दो बजे समाप्त होगा। ऐसे में जी साउथ और जी नॉर्थ विभाग के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। तो कुछ इलाकों में कम दबाव से पानी की आपूर्ति की जाएगी। दादर माहिम और प्रभादेवी इलाकों में पानी सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी, जबकि सात रास्ता, धोबीघाट सहित कई अन्य इलाकों में धीमी गति से पानी सप्लाई होगी।
Post a comment