नई दिल्ली
पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। शाहिद अफरीदी एलपीएल में गाले ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलेंगे और उन्हें टीम की कमान भी दी गई है। गाले ग्लेडिएटर्स ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर के जरिए अफरीदी को कप्तान बनाए जाने का एलान किया है। शाहिद अफरीदी ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ मुकाबलों में हिस्सा लिया था। अफरीदी इन मुकाबलों में गेंद से कमाल दिखाने में कामयाब रहे, लेकिन उनका बल्ला शांत ही रहा। अफरीदी ने मुलतान सुल्तान की ओर से खेलते हुए तीन विकेट लिए और 13 रन बनाए।
Post a comment