नई दिल्ली
देश में पहली बार दिव्यांगो के लिए टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नोएडा के सेक्टर-21-ए के स्टेडियम में किया जाएगा। 10 से 25 मार्च के बीच आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी में कर्नाटक स्टेट के फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएश करेगा। इस टूर्नामेंट में पूरे देश से 27 से 28 टीमें आएंगी। इस टूर्नामेंट के दौरान कई बड़ी हस्तियां देखने को मिल सकती हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम भी मौजूद रहेगी। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भारत के खेल मंत्री किरन रिजिजू के आने की उम्मीद भी है। एसोसिएशन की तरफ से सभी को इस टूर्नामेंट के लिए आमंत्रण भेज दिया गया है।
पूरे देश के विभिन्न राज्यों से आई दिव्यांग टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। एसोसिशन के अनुसार इस टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय मानक अनुसार 40 फीसद ही दिव्यांग खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
Post a comment