काबुल
पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में शुक्रवार को रिक्शेमें छिपाकर रखे गए बम में विस्फोटहोने से उसकी चपेटमें आकर 11 बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य 20 घायल हुए हैं। गजनीप्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता वहीदुल्लाह जुमाजादा ने बताया किहमला दोपहर को गिलान जिले में हुआ। उन्होंने बताया कि बम धमाका उस समय हुआ जब चालक मोटर चालित रिक्शेके साथ सामान बेचने के लिए गांव में दाखिल हुआ और जल्द ही बच्चोंने उसे घेर लिया।
जुमाजादा के मुताबिक हताहतों की संख्याबढ़ सकती है। तत्काल किसीसंगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं लीहै। प्रवक्ताने बताया कि इसबात की जांच की जा रही है कि बच्चोंको क्यों निशाना बनाया गया।
Post a comment