नई दिल्ली
कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन के लिए 12 देशों ने भारत से मदद मांगी है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ निद के पॉल ने शनिवार को कोविड-19 संबंधी उच्च स्तरीय मंत्री समूह (जीओएम) की बैठक में यह बात कही। बाद में पॉल ने एक विस्तृत प्रस्तुतिके जरिए जीओएमको टीकाकरण के तीन महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। जीओएमकी यह बैठक ऐसे नि हुई जब देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की कुल संख्या एक करोड़से अधिक हो गई। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को जोर दिया कि संपूर्ण लक्षित आबादी को कवर करने के लिए एक त्वरित कोविड-19 टीकाकरण अभियान की आवश्यकता है। एक अनुमान के अनुसार ऐसे लोगों की संख्या करीब 30 करोड़है। हर्षवर्धन शनिवार को कोविड-19 संबंधी उच्च स्तरीय मंत्रीसमूह (जीओएम) की 22 वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “भारत में कोविड-19 महामारी की वृद्धिदर दो प्रशित तक गिर गयी है और मृत्युदर दुनिया में सबसे कम1.45 प्रशित है।”
Post a comment