चेन्नई
तमिलनाडु में आयकर विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी कि आयकर विभाग (आईटी) ने एक समूह के चेन्नई और इरोडस्थित 15 ठिकानों पर छापे मारे। जानकारी के अनुसार, विभाग को इस कार्रवाई में 21 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी मिली थी, जिसे बाद में जब्त किया गया है। यह समूह सरकारी कामों में शामिल एक एक बड़ा सिविल ठेकेदार है। मंत्रालय ने बताया कि यह समूह तटीय इलाकों में समुद्रकी लहरों को रोकने में दीवार बनाने के काम करता है। इसके अलावा समूह के पास बस ट्रांसपोर्ट, शादियों के हॉल और खाने वाले मसालों का भी काम है। मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान मिली नकदी को जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई की बाद जारी की गई विज्ञप्तिमें कहा गया है ‘यह पता चला है कि समूह दूसरे कॉन्ट्रैक्टके खर्चों और खरीदी को बढ़ा- चढ़ाकर दिखाता था।’ जिसमें यह भी कहा गया है ‘सप्लायर्सऔर सब कॉन्ट्रैक्टर्सको की गईं ऐसी बढ़ाई हुई पेमेंट्स नकदी के रूप में वापस आ जाती थी।’
विज्ञप्तिके अनुसार, यह बेनामी कमाई करीब 700 करोड़रुपए की है, जिसे रियल एस्टेट निवेष और व्यापार के विस्तार में लगाया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा समूह ने इस बात को कबूला है कि उसके पास अब तक 150 करोड़ रुपये की अघोषित आय हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि कुल मिलाकर 700 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्तिका पता चला है और तलाशी के दौरान 21 करोड़ रुपए की राशी को जब्त किया गया है।
Post a comment