लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों के कलेक्ट्रेट व तहसीलों में 100 करोड़रुपये से अधिक की लागतसे बनकर तैयार हुए 18 आवासीयव अनावासीयभवनों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्रीने शनिवार को अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा किसरकार वरासत अभियान पूरा करने के बाद लोगों को उनकी जमीन का हक दिलाने के लिए पैमाइश का विशेष अभियान शुरू करेगी। उन्होंने कहा यदिइस अभियान में भी वरासतकी कार्यवाही छूट जाती है तो ऐसे मामलों में डीम्डवरासतमानने की व्यवस्थाकी जाए। साथ ही जिनके स्तर पर लापरवाही हो, उनकी जिम्मेदारी तयकी जाए। मुख्यमंत्रीने पैमाइश की कार्यवाही 45 दिन में करने की समयसीमा को घटाने का भी निर्देश दिया।
मुख्यमंत्रीने पूर्वप्रधानमंत्रीअटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को प्रदेश में स्वामित्व योजना के अंतर्गतघरौनी वितरण के विशेष कार्यक्रम का एलान किया। उन्होंने कहा कि स्वामित्वअभियान गांव के गरीबों, दलितों, पिछड़ेव अनुसूचित जातियों के लिए विशेष लाभकारी है। इस अभियान में घर की भूमिके स्वामित्वका कागज मिलेगा, जिसका सबसे ज्यादा महत्व इन्हीं लोगों के लिए है। मुख्यमंत्रीने इस अभियान को समय सीमा तयकर पूरा करने का निर्देश दिया।
Post a comment