दुबई
2022 में होने वाले टी-20 मेंस विश्व कप में क्वालिफिकेशन के लिए अहम खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने सोमवार शाम बयान जारी किया। 86 टीमों के बीच 15 स्थानों के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया चार चरणों में होगी, जिस की शुरुआत अप्रैल 2021 से होगी। पांच क्षेत्रोंमें 11 घरेलू क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट होंगे, जिन्हें कोरोना वायरस की वजह से पहले टाल दिया गया था।
मेजबान होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया स्वत: हीविश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकीहै। 13 माह तक चलने वाले इस क्वालिफिकेशन अभियान में पहलीबार हंगरी, रोमानिया, सर्बिया जैसे देश भाग लेंगे। क्रिकेट इतिहास में पहली बार फिनलैंड किसी आईसीसीटूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। जापान भी पहली बार मेंस टी-20 विश्वकप क्वालीफायर की मेजबानी करेगा।
Post a comment