पटना
संदलपुर के 17 वर्षीय अंशु सहनी की प्रेम प्रसंग में हत्या की आग अब 3 किलोमीटर दूर ओल्ड बाइपास तक पहुंच गई। 13 दिसंबर की सुबह हुई हत्या के दिन से ही रोज
बवाल हो रहा है। बुधवार को अंशु सहनी के हत्यारों को सजा और उसकी मां को आर्थिक
मदद दिलाने की मांग के साथ ओल्ड बाइपास पर कुम्हरार गुमटी के पास उग्र भीड़ ने
आगजनी करते हुए रास्ता जाम कर दिया।40 मिनट तक रास्ता बंद रहने के बाद 3:15 बजे दोपहर पुलिस पहुंची, तब जलते टायरों
को हटाते हुए वाहनों की आवाजाही शुरू कराई जा सकी।
Post a comment