कुछ दिनो पहले चिकनगुनिया नाम की बीमारी बहुत तेजी से अपने देश मे फैली थी। लाखो की संख्यामे लोग इससे प्रभावित हुये, और हजारो लोग मरे हमेशा की तरह सरकार के हाथ खड़े रहे! श्रीराजीवदीक्षित जी ने 6 महीने गाँव-गाँवघूम-घूम कर आयुर्वेदिक दवा से सैंकड़ों लोगो को बचाया!! और ये दवा बनानी कितनी आसान है!
तुलसी का काढ़ापी लो! नीम की गिलोय होती है उसको भी उसमे डाल लो! थोड़ीसोंठ(सुखी अदरक) डाल लो! थोड़ीछोटी पीपर डाल लो! और अंत थोड़ागुड मिला लो! क्यूंकिज्यादा कड़वा हो जाता है तो कई बार पिया नहीं जाता! मात्रइसकी 3 खुराक से राजीवभाई ने हजारो लोगो का चिकनगुनिया पूरा खत्मकर दिया!!
तो मित्रोये तुलसी, नीम सोंठ, पीपर सब आपके घर मे आसानी से उपलब्धहो जाती हैं! इनके प्रयोग से आप रोगी की जान बचा सकते हैं! और अगर पूरे शहर या गाँवमे फैल जाये! एक एक को काढ़ापिलाना मुश्किल हो तो होमेओपेथी की ocimum 200 की दो दो बुँदे 3 -3 बार मरीजो को दीजिये!! उनका अनमोल जीवन और पैसा बचाइए!
Post a comment