भायखला की एक कंपनी पर एफडीए का छापा
मुंबई
अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कार्रवाई करते हुए निकृष्ट दर्जे का 34 लाख रुपए का शहद जब्त किया है। खाद्य पदार्थोंमें होने वाली मिलावटऔर निकृष्ट दर्जे का सामान बेचने वालों के खिलाफ एफडीए कीकार्रवाई तेज होगई है।
पहले ज्यादा दाम में मास्क बेचने वालों पर कार्रवाई करने के बाद खाने के तेल में होने वाली मिलावट के खिलाफ एफडीए प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी थी। अब निकृष्ट दर्जे का शहद बेचने वालों पर कारवाई शुरू की गई है। एफडीए प्रशासन ने मुंबई में कार्रवाई करते हुए करीब 34 लाखका मिलावटी शहद जब्त किया है। भायखला पूर्वमें स्थित दादोजी कोंडदेव क्रॉस रोड़ स्थित द मेंगोट्री नेचुरल एंड ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनीमें निकृष्ट दर्जे के शहद के स्टॉक की जानकारी एफडीए के अधिकारियों को मिली थी। जिसके अनुसार बुधवार को कंपनीपर छापेमारी की।
इस छापेमारीमें ड्रम में भरा हुआ निकृष्ट दर्जे का शहद एफडीए अधिकारियों को मिला। जिस ड्रम में शहद रखा गया था, उस पर भी किसीभी प्रकार का लेबल नहीं लगा था। इसके अलावा शहद की रिपैक बॉटल में भी कमियां सामने आयी। बेचने के लिए जो शहद डिब्बेमें पैक कर रखा गया था, वह भी निकृष्ट दर्जे का था। जिसके बाद 2988 किलो शहद जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए शहद की कीमत 34 लाख5 9 हजार 126 रुपए है। जब्त किए गए शहद का सैंपल लैब में टेस्टिंगके लिए भेजा गया है। एफडीए आयुक्त अभिमन्यु काले, सहायक आयुक्त प्रीअविशे के मार्गदर्शन में अन्न सुरक्षा अधिकारी रविंद्र जेकेटे द्वारा यह कार्रवाई किए जाने की जानकारी संयुक्त आयुक्त अन्न शशिकांत केकरे ने दी है।
Post a comment