मुंबई
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 3811 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमणके कुल केस बढ़कर 18 लाख 96 हज़ार 518 तक पहुंच गए। राज्य के स्वास्थ्य विभागने बताया कि महाराष्ट्र में इस बीमारीके कारण 98 और लोगों कीजान जाने से मृतकों की कुल संख्याबढ़कर 48 हज़ार 746 होगई। विभागके अधिकारीने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ठीक होने के बाद कुल 2 हज़ार 64 मरीज़ों कोअस्पतालों से छुट्टीदे दीगई, जिसके साथ ही अबतक 17 लाख 83 हज़ार 905 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब 62 हज़ार 743 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
Post a comment