नई दिल्ली
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने हाल में करीब 66 करोड़ डॉलर (4,851 करोड़ रुपए) जुटाए हैं। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 3.9 अरब डॉलर (करीब 28.7 हजार करोड़ रुपए) के बाजार मूल्यांकन के आधार पर कंपनी ने वैश्विक निवेशों से यह पूंजी जुटाई है।उन्होंने कहा कि 10 नए निवेशकों ने भी कंपनी ने निवेश किया। इसमें टाइगर ग्लोबल, कोरा, लक्जर, फिडेलिटी (एफएमआर), डी1 कैपिटल, बैली, गिफॉर्ड, मिराए और स्टीडव्यू इत्यादि शामिल हैं।
पिछले साल की थी घोषणा
गोयल ने पिछले साल दिसंबर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि कंपनी 500-600 मिलियन डॉलर जुटाने जा रही है। तब से, कंपनी ने अपने सीरीज फंडिंग के दौर में नियमित अंतराल पर निवेश बढ़ाया है।
Post a comment