खंडवा
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। खालवा थाना क्षेत्र में महलू गांव के पास दोपहर में बरात लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसे में दूल्हा, उसकी मां समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के खंडवा रेफर किया गया है। हादसे की खबर लगते ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
Post a comment