मुंबई
दीपवाली के बाद कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या और मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए मनपा ने दिल्ली, गोवा, गुजरात और राजस्थान से आने वाले सभी यात्रियों की जांच करने का निर्णय लिया है। मनपा द्वारा एअरपोर्ट पर की जा रही यात्रियों की जांच में पिछले तीन दिनों के दौरान 60 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। एअरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मनपा ने अब काउंटर की संख्या छह कर दी है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली गुजरात और गोवा सहित राजस्थान में कोरोना मरीजो की बढ़ी संख्या के बाद मुंबई में भी कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना जताई जाने लगी थी। मनपा प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पांच राज्यों से मुंबई आने पर उनकी कोरोना जांच करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सड़क मार्ग, रेलवे और एअर पोर्ट सभी स्थानों पर जांच शुरू की गई है। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने पिछले कुछ दिनों से एअर पोर्ट पर यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए एअर पोर्ट पर अब 6 काउंटर खोल दिए हैं।
अगले सप्ताह टेस्ट की कीमत होगी कम
मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि अभी मनपा की ओर से सबर्बन लैब को एअर पोर्ट पर जांच की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार से निश्चित दरों के अनुसार यात्रियों से 1400 रुपया टेस्ट का लिया जा रहा है। मनपा आयुक्त चहल ने बताया कि टेस्ट की कीमत घटाने को लेकर राज्य सरकार से बात की गई है. जल्द ही कोरोना टेस्ट में कटौती की जाएगी।
Post a comment