मुंबई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार मध्यरात्रि से बुधवार तक कुल 1,688 यात्री ब्रिटेन सहित दूसरे देशों से आए, जिनमें से 745 यात्रियों को पृथकवास में भेजा गया है। यह जानकारी विमानन अधिकारी ने बुधवार को दी। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस की नई किस्म का पता लगने के बाद यूरोप और पश्चिम एशिया के देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई एसओपी जारी की गई है। अधिकारी ने बताया कि अबतक यह स्पष्ट नहीं है कि इन 745 यात्रियों में कोविड-19 के लक्षण हैं या नहीं। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि गत दो दिनों में दो हजार यात्रियों के मुंबई हवाई अड्डा पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन 1,688 यात्री ही बुधवार दोपहर तक आए। उन्होंने बताया कि इनमें से 745 यात्रियों को शहर के संस्थागत पृथकवास में रखा गया है। अधिकारी ने बताया कि बीएससी की टीम गर्भवर्ती महिलाओं, परिजन के अंतिम संस्कार के लिए आए यात्रियों सहित कुछ खास श्रेणी के यात्रियों को पृथकवास से छूट दे रही है।
Post a comment