नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटीके शताब्दी समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री वीडियो लिंक के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। आधिकारिक बयान के मुताबिक नरेंद्र मोदीके साथ ऑनलाइन कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल होंगे। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटीके चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय समुदाय प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता है कि उन्होंने विश्वविद्यालय के शताब्दीवर्ष कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति दी है। यूनिवर्सिटीके पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शताब्दी समारोह के मुख्यअतिथि होंगे और कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भीशामिल होंगे।
Post a comment