कपड़ा हैंगर पर टांगते ही हो जाएगा बिल्कुल साफ और नया
नई दिल्ली
अब आपको कपड़े धोने और सुखाने का झंझट नहीं होगा। आप किसी भी तरह के कपड़े को बिना वाशिंग मशीन के इस्तेमाल से जब चाहे तब साफ और रिफ्रेश कर सकते हैं। दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख सैमसंग भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है।
दक्षिण कोरियाई कंपनी कपड़ों की देखभाल के लिए स्मार्ट क्लोदिंग केयर सोल्यूशन डिवाइस एयर ड्रेसर लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस के जरिए कंज्यूमर्स अपने घरों में बिना किसी मशक्कत के डेली कपड़ों को साफ कर सकेंगे। इसे अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग का यह एयर ड्रेसर इसी साल नवंबर में यूके में लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि एयर ड्रेसर के इस्तेमाल से कपडे बिना धोए भीरिफ्रेश और नया दिखेगा। कंपनी ने कहा कि यह मशीन गंदगी और जर्म्स को साफ करने के साथ ही कपड़ों को रिफ्रेश और सैनिटाइज भीकरती है। यूके में एयर ड्रेसर की कीमत भारतीय रुपए के अनुसार करीब 1 लाख 98 हजार रुपए है। यह डिवाइस क्रिस्टल मिरर कलर में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी की बेवसाइट पर यह अगले साल 23 जनवरी से उपलब्ध होगा।
भारत में अगले सप्ताह होगा लॉन्च
सैमसंग इसे यूके के बाद भारत में लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे अगले सप्ताह यहां के कंज्यूमर्स के लिए लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभीलॉन्च की तारीख तय डिसक्लोज नहीं किया गया है।
Post a comment