देवेंद्र फड़नवीस ने लिखा उद्धव ठाकरे को पत्र
मुंबइ
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र सरकार की नीति के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी है। फड़नवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में कहा है कि कोरोना के प्रभाव को कम करने के नाम पर कुछ चुनिंदा रियल एस्टेट डेवलपर्स को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आगे लिखा कि मैं आपको अंग्रेजी में यह पत्र लिख रहा हूं, फिर भी यदि कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो मैं बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करने के लिए मजबूर हो जाऊंगा।
इससे पहले भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस ने दावा करते हुए कहा था कि शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में महाराष्ट्र प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मामले में पहले स्थान से फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान महाराष्ट्र ने भारी निवेश हासिल किया। मुझे इस बात की खुशी है, लेकिन, इनमें से कई के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) हमारी सरकार के कार्यकाल में हुए थे और जमीन तक आवंटित कर दी गई थी।
देवेंद्र फड़नवीस ने साथ ही कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तो महाराष्ट्र लगातार चार साल तक एफडीआई के मामले में पहले स्थान पर था। इसमें से दो साल राज्य ने देश में आए कुल विदेशी निवेश का 44 प्रतिशत हासिल किया था।
Post a comment