कोलकाता
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उत्तर दिनाजपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'दीदी' को भतीजे को बचाने के लिए भाइयों की जरूरत है। पहले सुवेन्दु दा को निकाल दिया और अब बिमल दा हैं। दीदी को लगता है कि वो दाऊद, लश्कर-ए-तैयबा और जेएम से वोट हासिल कर सकती हैं। ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सिर्फ वोट मायने रखता है। दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी सीएम ममता बनर्जी से नाराज चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए थे।
Post a comment