नई दिल्ली
भारत की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने इंटरसिटी रेलयात्री के माध्यम से यात्रा/आवागमन करने का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को डॉमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध कराने हेतु एक मल्टी-मोडल इंटरसिटी मोबिलिटी प्लेटफॉर्म इंटरसिटी रेलयात्री के साथ भागीदारी की है। यह भागीदारी घरेलू बस यात्रियों को यात्रा के टिकट के साथ पांच लाख रुपए की कीमत का पूरक यात्रा कवर प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी। इस भागीदारी के तहत एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कई प्रकार के कवर प्रदान करेगी, जिनमें दुर्घटनावश हुई मृत्यु, स्थायी स्वरूप की पूर्ण विकलांगता तथा चिकित्सा का खर्च आदि शामिल है। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के मुख्य व्यवसाय अधिकारी अमर जोशी ने कहा, आज अर्थव्यवस्था के हर पहलू और हर सेगमेंट पर डिजिटलीकरण का प्रभाव पड़ रहा है। घरेलू यात्रा बुकिंग में भी इसकी पैठ देखी जा रही है। हर तरह की यात्रा को सुरक्षित बनाना महत्वपूर्ण होता है और यात्रा की बुकिंग करते समय ही इंश्योरेंस को जोड़ देना एक पूर्ण और सुरक्षित ट्रैवल पैकेज सुनिश्चित करता है। एसबीआई जनरल में हमारा मानना है कि यह भागीदारी भारत में इंश्योरेंस की पैठ बढ़ाने तथा ग्राहकों को एक सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने में मददगार सिद्ध होगी।
Post a comment