बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म ईद 2020 के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना काल की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अब सलमान खान ने कहा कि अगर सिनेमाघरों में दर्शकों के आने के लिए परिस्थितियां सही रहीं तो उनकी फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ 2021 में ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर पर रिलीज हो सकती है। सलमान खान ने राधे की रिलीज की तारीख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह चाहते हैं कि यह फिल्म 2021 में ईद के मौके पर रिलीज हो, लेकिन अब तक कोई तारीख नहीं तय हुई है। उन्होंने कहा, राधे को जब रिलीज होना होगा, हो जाएगी।
Post a comment