आज हम आपको एक ऐसे नुस्खेके बारे में बताने जा रहे है जिसका उपयोग करने से आपकी आई ब्रो घनी हो जाएगी। अगर आप अपनी आई ब्रो खूबसूरत और घनी बनना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए गए नुस्खेका उपयोग अवश्य करें।
- आई ब्रो को घनी बनाने के लिए आप दूध का उपयोग भी कर सकते है। थोड़ीसी मात्रामें दूध लेकर रूई की सहायतासे अपने आई ब्रोपर लगाए। ऐसा करने से आपकी आई ब्रोको भरपूर पोषण और विटामिन मिलेगा जिसे आपकी आई घनी और खूबसूरत हो जाएंगी।
- प्याज को कद्दू कस करके रस निकाल लें। फिर इस रसको आईब्रो पर 5 मिनट तक लगाकर रखें। सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो ले। इस नुस्खे को दिन में 2 बार ट्राई करें।
Post a comment