पटना
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके ठंड पड़ रही है। बिहार में सर्द हवाओं की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन दिन में और सर्दी बढ़ेगी। हालांकि, हवा काफी तेज होने के वजह से कोहरे का प्रभाव कुछ कम रह सकता है। इस दौरान पारा जरूर नीचे जाएगा, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। झारखंड में भी उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंड हवाओं के चलते मौसम बदला है। यहां भी ज्यादा इलाकों न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। अगले कुछ दिनों में भी ठंडक के और बढ़ने के आसार हैं।
पटना समेत सभी जिलों में पारा गिरा
बिहार राजधानी पटना समेत आस-पास के जिलों में मौसम अचानक बदल गया है। बादल तो छंट गए हैं लेकिन उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही सर्द हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है। पटना-गया में बर्फीली हवाओं की रफ्तार करीब 22 किलोमीटर प्रतिघंटे की रही है। ऐसे में ठंडक काफी बढ़ी है। अगले दो से तीन दिन में और सर्दी झेलने के लिए लोग तैयार रहें। पूर्वानुमान के मुताबिक, हवा की तेज गति को देखते हुए कोहरे के आसार नहीं। पटना में न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे में दो डिग्री नीचे आया है।
Post a comment