धारावी में शुरू हुआ प्रशिक्षण
मुंबई
मार्च महीने से कोरोना संकट से जूझ रही मनपा अब कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है। धारावी में शुक्रवार से कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया, जो वैक्सीनेशन देने में शामिल होंगे। प्रशिक्षण देने का काम जनवरी तक चलेगा, जिसमें २५०० लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मनपा अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि मनपा चौबीस घंटे की नोटिस पर कोरोना वैक्सीनेशन देने को तैयार है, जिसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है। मनपा उन लोगों का डेटा बेस लगभग तैयार कर लिया है, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा सकती है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। मनपा
किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती है इसलिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। काकानी ने कहा कि हमारे ज्यादातर स्वास्थ्यकर्मी अस्पतालों में काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें वैक्सीन देने में कोई परेशानी नहीं आएगी। इसके अलावा हमने अस्पतालों में ही स्टोरेज की व्यवस्था की है, जिससे वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन में भी दिक्कत नहीं आएगी। कांजुरमार्ग में वैक्सीन का सेंट्रल स्टोरेज बन रहा है। मनपा अपने स्टॉफ को वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन, वैक्सीन बॉक्स को हैंडल करने की ट्रेनिंग दे रही है और जरूरी सामानों के ऑर्डर भी दिए गए हैं, वैक्सीनेशन को लेकर हमारा ब्लू प्रिंट तैयार है। पहले चरण में वैक्सीनेशन 1.25 लाख सरकारी और प्राइवेट
स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीका दिया जाएगा। मुंबई में आठ स्थानों पर वैक्सीनेशन की सुविधा होगी। वैक्सीनेशन के लिए मनपा 500 टीम तैयार कर रही है। प्रत्येक टीम में 5 कर्मचारी शामिल हैं। काकानी ने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर, जिसमें पुलिस, बेस्ट स्टॉफ, राज्य परिवहन सेवा के कर्मचारियों के साथ बीएमसी और सफाईकर्मी शामिल होंगे। हमारी योजना के मुताबिक वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के
साथ पुरानी बीमारियों से ग्रसित मरीजों का टीकाकरण किया जाएगा।
कूपर अस्पताल से होगी शुरुआत
बता दें की कूपर अस्पताल में सभी सुविधाएं तैयार कर ली गई है। इसी अस्पताल में सबसे पहले वैक्सीन देने की शुरुआत की जाएगी। मनपा की और से कूपर अस्पताल में भी सभी आवश्यक सावधानियां बरतते हुए टीका देने के लिए तैयार हो गया है।
Post a comment