पटना
बिहार चुनाव में हार के बाद से ही लालू यादव की पार्टी राजद अपने वरिष्ठ नेताओं की हुई हार की समीक्षा कर रही है। वहीं अब खबर है कि राजद ने अब्दुल बारी सिद्दकी की हार को लेकर वायरल एक आॅडियो पर कार्रवाई किया है। राजद ने दरभंगा जिलाध्यक्ष को पार्टी से हटा दिया है । मिली जानकारी के अनुसार राजद जिला अध्यक्ष का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अब्दुल बारी सिद्दकी को हराने की बात कर रहे थे। सिद्दीकी दरभंगा के केवटी से इस बार चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी के मुरारी झा नाम हराया। सिद्दकी को मनाने की कवायद- वहीं राजनीतिक गलियारों में चल रही चचार्की मानें तो राजद ने यह कदम सिद्दकी को मनाने के लिए उठाया है। सिद्दकी पार्टी हाईकमान से नाराज बताए जा रहे थे, जिसके बाद उनका जेडीयू में जॉइन करने की अटकलें भी लगाई जा रही थी.
बता दें कि दरभंगा प्रभारी सह प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने दरभंगा में केवटी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी का विरोध किया था। उनके खिलाफ काम किया था। इसका ऑडियो वायरल हुआ था। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने इसकी रिपोर्ट भेजी थी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और पार्टी अध्यक्ष जगदानंद ने पार्टी विरोधी गतिविधि में कठोर रुख अपनाया है। उन तक करीब 100 से कार्यकतार्ओं के पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत पहुंची है। इसकी जांच चल रही है।
Post a comment