मुंबई
ईडी ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को पूछताछ के लिए दूसरा समन भेजा है। पिछली बार भेजे गए समन का जवाब नहीं मिलने पर एक बार फिर से तीसरा समन भेजकर बुलाया गया है।
टॉप्स ग्रुप से जुड़े मामले में सवालों के जवाब देने के लिए जांच एजेंसी ईडी ने सरनाईक को गुरुवार को बुलाया है। इससे पहले भी ईडी ने सरनाईक और उनके बेटे विहंग को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन दोनों हाजिर नहीं हुए थे। अब सरनाईक को 10 दिसंबर को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। पिछले महीने ईडी ने सरनाईक और उनके बेटे विहंग के साथ टॉप्स ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद विहंग को जांच एजेंसी अपने साथ ले गई थी और उनसे पांच घंटे की पूछताछ की गई थी। बाद में उन्हें भी समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा गया था।
Post a comment