भागलपुर
बिहार में अब हत्याकांडों का अनुसंधान तेज करने, आरोपियों की गिरफ्तारी और केस के निष्पादन में तेजी लाने के लिए अब हत्याकांडों का अनुसंधान थानाध्यक्ष को ही करना होगा। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से भागलपुर सहित अन्य जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है। पुलिस मुख्यालय से सीआईडी के एडीजी विनय कुमार ने इसको लेकर निर्देश दिया है। हत्याकांड को लेकर पुलिस मुख्यालय में हुई समीक्षा के बाद थानाध्यक्षों को हत्याकांड का अनुसंधान करने का निर्देश जारी किया गया है। समीक्षा में पाया गया कि कई हत्याकांड के केस लंबित पड़े हैं, क्योंकि उन कांडों के आईओ सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करा सके। कई कांड एफएसएल रिपोर्ट के इंतजार में तो कई कुछ अन्य कारणों से लंबित पाये गये। यह भी देखा गया है कि भागलपुर सहित अन्य जिलों में हत्याकांडों का अनुसंधान जेएसआई और जमादार तक से कराया जा रहा है जिस वजह से कांड लंबित हो रहे हैं।
Post a comment