कोरोना वायरस महामारी की वजह से भले ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही हो लेकिन अपने ‘गली बॉय’ का जलवा फिर भी कम नहीं हुआ है। रणवीर सिंह ने कोरोना वायरस महामारी का जमकर फायदा उठाया है और एक के बाद एक आठ फिल्में अपने खाते में जोड़ली हैं। रणवीर सिंह फिल्म 83’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘जयेशभाई जोरदार’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। ये तीनों ही फिल्में कोरोना वायरस महामारी खत्म होते ही सिनेमाघरों में दस्तक दे देंगी। वहीं रणवीर सिंह इन दिनों ‘सर्कस’ की शूटिंग में व्यस्तहैं। इस फिल्मको रोहित शेट्टी बना रहे हैं। सर्कस की शूटिंग पूरी करने के बाद वो करण जौहर की बिग बजट ड्रामा ‘तख्त’ में व्यस्त हो जाएंगे। एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों जोया अख्तर की अगली फिल्म, अली अब्बास जफर की ‘मिस्टर इंडिया’ और यशराज बैनर की ‘धूम 4’ के लिए चर्चामें हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इन तीनों फिल्मों का ऐलान भी जल्द ही हो जाएगा।
Post a comment