आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के पॉप्युलर कपल्स में से एक हैं। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। पिछले कई दिनों से चर्चा है कि आलिया और रणबीर जल्द ही शादी करने वाले हैं। अब इन खबरों पर आलिया भट्ट ने कहा कि वह अभी वह शादी के लिए तैयार नहीं है। आलिया को लगता है कि उनकी अभी शादी की उम्र नहीं हुई है।एक पोर्टल से बातचीत के दौरान आलिया ने कहा, 'मैं कब शादी करूंगी? क्यों सभी मुझसे सभी यह पूछते हैं कि मैं कब शादी करने वाली हूं? मैं अभी सिर्फ 25 साल की हूं और मुझे लगता है कि इस उम्र में शादी करना बहुत जल्दी है। आलिया ने बताया कि वह सही उम्र में शादी करेंगी।'; इससे पहले अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि आलिया भट्ट और रणवीर कपूर ने अगस्त 2020 में शादी करने के प्लान को टाल दिया है। इसकी वजह कोविड महामारी नहीं बल्कि उनके वर्क कमिटमेंट्स हैं। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। इसमें दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय अहम भूमिका में हैं। यह एक सुपरहीरो फिल्म है जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इससे पहले अयान ने रणबीर के साथ फिल्म ये जवानी है दीवानी में काम किया था। वहीं आलिया के पास ‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा फिल्म ‘गंगुबाई कठियावाड़ी’ है। इसका डायरेक्शन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं।
Post a comment