कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी पिता ने अपने तीन साल के इकलौते बेटे की जमीन पर पटककर हत्या कर दी। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पिता के बिस्तर पर पेशाब कर दिया था। वारदात के बाद आरोपी ने घर में मौजूद पत्नी और दो बेटियों को धमकी दी कि किसी ने यह बात घर के बाहर पहुंचाई तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। आंखों के सामने दम तोड़ते बेटे को देख मां से रहा नहीं गया। उसने भाई के जरिए पुलिस को जानकारी दी, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी परिवार समेत फरार हो गया। जानकारी मिलने के बाद हमीरपुर पुलिस ने आरोपी को गिरμतार कर कानपुर पुलिस को सौंप दिया।
आरोपी हमीरपुर का रहने वाला है
हमीरपुर जिले के छानी खुर्द गांव का निवासी संतराम प्रजापति मजदूरी करता है। परिवार में पत्नी अनीता, दो बेटी अंजना व खुशी और इकलौता पुत्र रविंद्र (तीन साल) था। संतराम कुछ दिन पहले ही घाटमपुर स्थित हथेरूआ गांव के पास स्थित एक ईंट-भट्ठे में मजदूरी करने के लिए आया था। परिवार के साथ वह भट्टे पर कच्चे मकान में रहता था।
Post a comment