स्पीकर अपनी मर्जी से बना देंगे सभापति
पटना
बिहार विधानसभा की समितियों का गठन नहीं हो पा रहा है। वजह, राजद ने अबतक समितियों के सभापति के लिए अपने विधायकों का नाम नहीं भेजा है। बुधवार, नौ दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अफसरों की बैठक बुलाई थी। समितियों के गठन के बारे में पूछा। बताया गया कि राजद छोड़ सभी दलों से नाम आ गए हैं। तय हुआ कि नाम भेजने के लिए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को एक और पत्र लिखा जाए। उसके बाद भी नाम नहीं आता है तो विधानसभा अध्यक्ष अपने विवेक से सभापतियों के नाम तय कर देंगे। ऐसा करना उनके अधिकार क्षेत्र में है। सदस्य संख्या के हिसाब से राजद को पांच या छह समितियों का सभापतित्व मिल सकता है। पिछली विधानसभा में राजद कोटे के सभापतियों की संख्या छह थी।
Post a comment