बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मंगलवार को एक फोटो शेयर की है। जो फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रही है साथ ही कई सेलेब्स राजकुमार राव, अंगद बेदी, चैतन्य शर्मा, साकिब सलीम ने अपना रिएक्शन दिए हैं। फोटो जिम में वर्कआउट के वक्त का है, जिमसे वो बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मैं जानता हूं, ‘हम अच्छा कर सकते हैं। हम बेहतक हो सकते हैं, मैं जानता हूं कि हम जबान पर कोई बुरी बात लाए बिना भी अच्छा कर सकते हैं’। विक्की कौशल के फोटो पर राजकुमार राव ने कमेंट कर हुए लिखा, रॉक सॉलिड ब्रदर। साथ ही अंगद बेदी ने लिखा डौला पावे रौला, वहीं साकिब सलीम ने लिखा, भाई, भाई, भाई, और विक्की कौशल के भाई सनी ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, हे डोला रे डोला रे डोला।
‘हम अच्छा कर सकते हैं
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मंगलवार को एक फोटो शेयर की है। जो फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रही है साथ ही कई सेलेब्स राजकुमार राव, अंगद बेदी, चैतन्य शर्मा, साकिब सलीम ने अपना रिएक्शन दिए हैं। फोटो जिम में वर्कआउट के वक्त का है, जिमसे वो बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मैं जानता हूं, ‘हम अच्छा कर सकते हैं। हम बेहतक हो सकते हैं, मैं जानता हूं कि हम जबान पर कोई बुरी बात लाए बिना भी अच्छा कर सकते हैं’। विक्की कौशल के फोटो पर राजकुमार राव ने कमेंट कर हुए लिखा, रॉक सॉलिड ब्रदर। साथ ही अंगद बेदी ने लिखा डौला पावे रौला, वहीं साकिब सलीम ने लिखा, भाई, भाई, भाई, और विक्की कौशल के भाई सनी ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, हे डोला रे डोला रे डोला।
Post a comment