चेन्नै
ऐक्टर कमल हासन ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने की पूरी तैयारी कर ली है। कमल हासन ने बड़ा राजनीतिक दांव खेलते हुए वादा किया है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह मदुरै को तमिलनाडु की दूसरी राजधानी बनाने का एमजीआर का सपना साकार करेंगे। कमल हासन ने यहभी घोषणा की है कि वह 2021 का विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे, हालांकि सीट कौन सी होगी इसकी घोषणा वह बाद में करेंगे। हासन ने मदुरै से ही अपने आधिकारिक चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। यहीं से उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी मक्कल नीधी मय्यम (एमएनएम) की भी शुरुआत की थी। कमल हासन की पार्टीके असदुद्दीन ओवैसी से गठजोड़ करने की चर्चा भी हो रही है। दोनोंके बीच सीटोंको लेकर भी बातचीत पक्की हो गई है। यहभी कहा जा रहा है कि AIMIM और MNM मिलकर 25 सीटोंपर चुनाव लड़ सकते हैं।
Post a comment