मुंबई
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिलने कहा कि शिवसेना पतन की रास्तेपर जाने वाली पार्टी है। शनिवार को पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए पाटिलने राज्यकी महाविकास आघाड़ी सरकार और शिवसेना पर जमकर शिना साधा। भाजपा को लेकर शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत द्वारा दिए बयान के बारे में पूछे गए सवालका जवाब देने से पाटिलने इंकार कर दिया और कहा कि संजय राउत कौन है? शिवसेना पर हमला बोलते हुए पाटिलने कहा कि पावर एक फेविकोल है, जो इसे चिपकाता है, उसका बहुत अपमान होता है। इस सरकार के लिए राकांपा बहुत महत्वपूर्ण, जबकि शिवसेना एक अस्तित्वहीन पार्टी है। शिवसेना का अस्तित्व समाप्त हो रहा है।
यह पहला मौका नहीं है जब चंद्रकांत पाटिलने शिवसेना पर निशाना साधा है। इसके पहले पाटिलने शिवसेना प्रवक्तासंजय राउत सहित राज्यकी महा विकास आघाड़ीसरकार को अनेक मुद्दों पर घेर चुके है।
Post a comment