लखनऊ
यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा के समाजवादी पार्टी में शामिल किए जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश तोड़ने वाले और आतंकियों को महिमामंडित करने वाले राष्ट्रविरोधी लोगों को अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी में शामिल करते हैं और अपनी पार्टी का सदस्य बनाते हैं। यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्र विरोधी शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को अपनी पार्टी में ज्वाॅइन कराया है, जो चंद दिनों पहले प्रदेश में घूम-घूमकर देश के कानून के खिलाफ लोगों को भड़का रही थीं। सपा अध्यक्ष ने आज फिर से यह बात साबित कर दिया कि जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहेगा वह समाजवादी पार्टी में आ सकता है।
Post a comment