लंदन
संकट से जूझ रही सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया को ब्रिटेन में कुछ राहत मिली है। ब्रिटेन की एक अदालतने एयर इंडिया को 17.6 मिलियन डॉलर के बकाये के भुगतान के लिए जनवरी तक का समयदे दिया। कंपनी को एयरक्राफ्टलीजका पेमेंट करना है। जजने कंपनी की इस दलील को स्वीकार कर लिया किकोविड-19 लॉकडाउन के कारण विमानों का परिचालन नहीं हो पाया जिससे कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब हुई। लेकिन जजसाइमन साल्जेदो ने इस बातके लिए एयर इंडिया की खिंचाई की कि उसने समयबद्ध तरीके से काम नहीं किया। एयर इंडिया पर चाइना एयरक्राफ्टलीजिंग कंपनी लिमिटेड का 17.6 मिलियन डॉलर बकाया है। जजने कंपनी को 11 जनवरी 2021 तक इसका भुगतान करने का आदेश दिया।
Post a comment