2020 में केवल 1.38 लाख घर बिके
मुंबई
साल 2020 में टाॅप सात शहरों में कुल 1.38 लाख घर बिके हैं। वहीं, साल 2019 में 2.61 लाख घर बिके थे। यह जानकारी एनाराॅक द्वारा जारी ईयर एंड डेटा में दी गई है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल कुल घरों की बिक्री में करीब 47% की गिरावट दर्ज की गई है। एनाराॅक की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू हाउसिंग सप्लाई में पिछले साल के मुकाबले इस साल 46 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले साल जहां 2.37 लाख फ्रेश यूनिट की सप्लाई की गई थीं वहीं इस साल केवल 1.28 लाख न्यू हाउसिंग की सप्लाई की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रियल एस्टेट के लिए यह साल काफी उथल-पुथल वाला रहा। हालांकि, इंडस्ट्री को 2020 की चौथी तिमाही में मजबूत रिकवरी की उम्मीद है। साथ ही अब तक के सबसे अधिक बिक्री की भी उम्मीद की जा रही है। विभिन्न प्रस्तावों और छूटों के बीच टाॅप-7 शहरों में लगभग मजबूत बिक्री हुई। बता दें कि पिछले साल त्यौहारी तिमाही में 59,160 इकाइयों की कुल बिक्री हुई थी। सप्लाई के मोर्चे पर, टाॅप शहरों ने 2019 की चौथी तिमाही में 51,850 इकाइयों के मुकाबले 2020 की चौथी तिमाही में 52,820 यूनिट्स जोडे हैं। साल दर साल यह 2 फीसदी बढ़ी है। हैदराबाद ने अन्य शहरों को पीछे छोड़ दिया और इस तिमाही में 12,820 यूनिट्स फ्रेश इनवेंट्री की सप्लाई की गई है। इसके बाद 11,910 से ज्यादा न्यू यूनिट्स के साथ मुंबई दूसरे स्थान पर रहा। शहरों में नए लांच के कारण अनसोल्ड इन्वेंट्री में सालाना आधार पर 2% की गिरावट आई है।
Post a comment