पटना
पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की सेहत में सुधार है। कोरोना से संक्रमित पूर्व सीएम पटना एम्स में भर्ती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके शरीर पर सूजन थी, वह अब उतर गयी है। सांस लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिये ऑक्सीजन दी जा रही है। बताया जा रहा है कि ऐसा एहतियात के तौर पर किया जा रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्वास्थ्य सचिव ने भी टेलीफोन पर उनकी सेहत की जानकारी ली। लघु जल संसाधन मंत्री और बेटे डा. संतोष कुमार सुमन और राष्ट्रीय प्रवक्ता करीब एक घंटे तक एम्स में रहे।
मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव ने भी उनकी सेहत की जानकारी ली। मांझी ने भी दो बजे ट्वीट कर विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की किसान आंदोलन को लेकर की गयी प्रेस कान्फ्रेंस पर सवाल खड़ा किया। हम नेता ने कहा कि नौकरी दिलवाने के नाम पर किसानों की जमीन लिखवाने वाले आज प्रेस कान्फ्रेंस करके किसानों की समस्या पर ज्ञान बांट रहे हैं।
Post a comment