लखनऊ
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी बेहद गंभीर हो गई है। मिशन पश्चिम बंगाल को लेकर मोर्चे पर लगे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे के बाद केशव प्रसाद मौर्य बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कोलकाता से लखनऊ लौटने के बाद कहा कि पश्चिम बंगाल में लोग ममता बनर्जी के कार्यकाल से बेहद ऊब गए हैं। वहां के लोग तृणमूल कांग्रेस की दबंगई से बेहद परेशान हैं। अब वहां माहौल बदलेगा। वहां पर भाजपा को 294 में से कम से कम दो सौ सीट मिलना तय है। बंगाल में भाजपा की बड़ी जीत के साथ ही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की बड़ी हार होगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लम्बे समय बाद 2021 में बंगाल में लोकतंत्र की जीत होगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमने दो दिन के बंगाल दौरे में दो जिलों में जाकर लोगों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता तथा लोगों से मुलाकात की। वहां के वातावरण में भाजपा को लेकर बड़ा उत्साह है। इसे देखकर भाजपा के कार्यकर्ता तथा नेता भी जोश में हैं। दो जिलों में मैंने भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से उनकी राय जानी। लोग वहां पर तृणमूल कांग्रेस के शासन से काफ परेशान हैं। यह लोग भाजपा के साथ आने को तैयार हैं और भाजपा के साथ मिलकर टीएमसी के आतंक से निपटने को बेकरार हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बंगाल के माहौल को देखकर मुझे 2014, 2017 व 2019 का उत्तर प्रदेश का सीन सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि लग रहा है कि बंगाल में पीएम मोदी का वैसा ही जादू चलेगा जैसा 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में चला था। 2017 में उत्तर प्रदेश में हमने 403 में से 325 सीट जीती थी।
Post a comment