यात्रियों का सफर हुआ ठंडा-ठंडा, कूल-कूल
मुंबई
मध्य रेलवे ने बृहस्पतिवार को मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-कल्याण खंड पर पहली वातानुकूलित लोकल ट्रेन सेवा शुरू कर दी है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि मुख्य लाइन पर परंपरागत ट्रेन सेवा की जगह पहली बार 10 एसी लोकल ट्रेनों की सेवा शुरू की गयी है। यह ‘प्रयोग’ के आधार पर शुरू किया गया है और इस पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। मध्य रेलवे की मुख्य लाइन दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को कसारा (पास के ठाणे में) और खोपोली से जोड़ती है। सुतार ने पहली एसी लोकल सुबह पांच बजकर 42 मिनट पर कुर्ला से सीएसएमटी के लिए रवाना हुई। अंतिम एसी लोकल रात 11 बजकर 25 मिनट पर सीएसएमटी से कुर्ला के लिए रवाना की गयी।
एसी लोकल ट्रेन का शेड्यूल
10 एसी लोकल में से चार ट्रेनें सीएसएमटी और कुर्ला के बीच चलेंगी। दो ट्रेनें सीएसएमटी और कल्याण (ठाणे में) के बीच और अन्य चार ट्रेनें सीएसएमटी और डोंबिवली (ठाणे) के बीच चलेंगी। नियमित एसी लोकल ट्रेन सेवा सोमवार से शुरू होगी और ट्रेनें हर स्टेशन पर रुकेंगी। रेल मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त यात्री ही इससे यात्रा कर पाएंगे।
Post a comment