मुंबई
पुलिस ने अवैध तरीके से डीजल पंप चलने वाले मुख्य आरोपी को वडाला ट्रक टर्मिनल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी चोरी-छिपे टैंक लगाकर सस्ते दामों में डीजल बेचते थे। इससे सरकार को काफी नुकसान होता था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की दी और इस अवैध पंप का पर्दाफाश किया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराध शाखा यूनिट 1 ने मामले में मुख्य आरोपी तरलोक सिंह हरिसिंह तलवार (52) को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध तरीके से वडाला ट्रक टर्मिनल इलाके में डीजल पंप चलाता था। जहां पुलिस ने छापेमारी की थी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि पंप चलने वाला मालिक फरार था। पुलिस ने जांच की और मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया। दरअसल दशमेश सर्विस सेंटर, वडाला ट्रक टर्मिनल इलाके में अवैध तरीके से डीजल बेचा जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाई थी और सर्विस सेंटर पर छापेमारी की। पुलिस ने जब छापा मारा तो देखा कि सर्विस सेंटर के नाम पर अंदर की तरफ पत्रा का शेड तैयार कर कुछ लोग दो टंकी लगाकर डीजल की हेरा फेरी कर रहे हैं। पुलिस ने देखा कि वहां एक 15 हजार और दूसरी 10 हजार लीटर की टाकी लगाई गई है, जिसमें डीजल भरा गया था। उनसे इसकी परमिशन मांगने पर पता चला कि ये अवैध तरीके से पूरा व्यवसाय चला रहे हैं। पुलिस ने मौके से 15 हजार लीटर डीजल की कीमत बरामद किया, जिसकी कीमत 11 लाख 70 हजार रुपए है।
Post a comment