मुंबई
नाशिक के पूर्वविधायक तथा शिवसेना नेता बालासाहब सानप सोमवार को दोबारा भाजपा में प्रवेश करेंगे। वे प्रदेश भाजपा कार्यालयमें विधानसभा में विपक्षके नेता देवेंद्र फड़नवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की मौजूदगी में पार्टीमें शामिल होंगे। सानप शिवसेना से नाराज चल रहे थे, इसलिए उन्होंने भाजपा में दोबारा शामिल होने का फैसला किया है। इससे पहले साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सानप का टिकट काट दिया था। इससे नाराज सानप ने राकांपा में प्रवेश कर नाशिक पूर्वसीट से विधानसभा चुनाव लड़ाथा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ाथा, जिसके बाद उन्होंने राकांपा को छोड़कर शिवसेना में प्रवेश किया, लेकिन साल भर में शिवसेना की ओर से कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई। इससे सानप नाराज चल रहे थे। सूत्रोंके अनुसार सानप को मनाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने आखिरकार भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।
Post a comment