इन दिनों अनिल कपूर अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट AK vs AK को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वे अपनी फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग भी कर रहे हैं। काम के बीच एक्टर ने अपने पिता के बर्थडे पर उन्हें याद किया है। अपने पापा के बर्थडे पर अनिल कपूर ने एक स्पेशल नोट लिखा है। वे लिखते हैं, मैं सोचता हूं कि मेरे पापा मेरे अंदर ही हैं। वो सीख जो उन्होंने दी, वो प्यार जो उन्होंने हम पर लुटाया पर सबसे अहम ये नैतिक मूल्य-निष्ठा, ईमानदारी, विनम्रता और सहानुभूति। उस जमाने में भी वे अपने बच्चों पर इतना भरोसा करते थे कि उन्हें अपना खुद का रास्ता ढूंढने को प्रोत्साहित करते थे। कभी जिंदगी या कैरियर के सही मार्ग को लेकर भाषण नहीं दिया। हम लड़खड़ाए, गिरे, खुद उठे और गंदगी साफ की, अपनी मंिजल की खोज में कभी हार नहीं मानी।
अनिल कपूर का स्पेशल पोस्ट
इन दिनों अनिल कपूर अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट AK vs AK को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वे अपनी फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग भी कर रहे हैं। काम के बीच एक्टर ने अपने पिता के बर्थडे पर उन्हें याद किया है। अपने पापा के बर्थडे पर अनिल कपूर ने एक स्पेशल नोट लिखा है। वे लिखते हैं, मैं सोचता हूं कि मेरे पापा मेरे अंदर ही हैं। वो सीख जो उन्होंने दी, वो प्यार जो उन्होंने हम पर लुटाया पर सबसे अहम ये नैतिक मूल्य-निष्ठा, ईमानदारी, विनम्रता और सहानुभूति। उस जमाने में भी वे अपने बच्चों पर इतना भरोसा करते थे कि उन्हें अपना खुद का रास्ता ढूंढने को प्रोत्साहित करते थे। कभी जिंदगी या कैरियर के सही मार्ग को लेकर भाषण नहीं दिया। हम लड़खड़ाए, गिरे, खुद उठे और गंदगी साफ की, अपनी मंिजल की खोज में कभी हार नहीं मानी।
Post a comment