मुंबई
गुरुवार को मुंबई में आग लगने की तीन घटनाओं से दहशत फैली हुई थी. फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए दिन भर कसरत करनी पड़ी. हालांकि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। फायर ब्रिगेड के जवानों के प्रयास से कोई हताहत भी नहीं हुआ जिससे फायर ब्रिगेड के अधिअक्रियो ने राहत की सांस ली। फायर ब्रिगेड के अनुसार आग की पहली सूचना दहिसर से आई. गुरुवार सुबह करीब 10.50 बजे दहिसर (पूर्व) लिंक रोड, डी मार्ट, लक्ष्मण टॉवर के पास एक निजी बस में आग लग गई. बस में आग लगने से खलबली मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और महज 5 मिनट में आग को बुझा दिया. आग लगने की दूसरी घटना दोपहर 1.41 बजे मालाड (पूर्व) दिंडोशी, गोकुलधाम के वागेश्वरी मंदिर के पास एक टेंट में हुई. टेंट पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया. तीसरी घटना बांद्रा-वर्ली सी लिंक के पास बांद्रा (पश्चिम) मनपा गोदाम में घटी. इस गोदाम में मनपा के खराब हो चुके वाहनों को रखा जाता है. आग की घटना दोपहर करीब 2.17 बजे घटी। समय रहते फायर ब्रिगेड की तरफ से आग पर काबू पा लेने से बड़ी आपदा टल गई.
Post a comment